KGF Chapter 2 के बाद संजय दत्त का साउथ में करेंगे एक और फ़िल्म
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उतर रहे हैं। साउथ के दिग्गज स्टार एनटीआर (NTR Jr) के साथ उन्हें कास्ट किए जाने की चर्चा ज़ोरों पर है। पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म में संजय दत्त महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाले हैं।
फिल्मफेयर की रिपोर्ट के अनुसार तेलुगु सुपरस्टार NTR Jr की फिल्म अयनानू हस्तिनाकू पोयी रावाले में संजय की एंट्री हो सकती है। हालांकि, अभी आधिकारिक पुष्टि बाक़ी है। फिल्म को त्रिविक्रम श्रीनिवास डायरेक्ट कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जूनियर एनटीआर की फिल्म फीमेल लीड रोल के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर और पूजा हेगड़े को भी अप्रोच किया गया है।
इससे पहले संजय दत्त ब्लॉकबस्टर रही फिल्म KGF के सीक्वल केजीएफ चैप्टर 2 में अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। इस फ़िल्म में यश लीड रोल में हैं। यह संजय का दक्षिण भारतीय सिनेमा में डेब्यू होगा। KGF: Chapter 2 में संजय दत्त के किरदार के बारे में ज्यादा रिवील नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म में एक्शन करते दिखाई देंगे। इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, हिंदी समेत कई रीजनल भाषाओं में रिलीज करने की तैयारी है। अक्टूबर में फिल्म को पर्दे पर लाया जाएगा।
एनटीआर फिलहाल एसएस राजामौली की फिल्म RRR में व्यस्त हैं। यह फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज की जाएगी। इस फ़िल्म में राम चरन पैरेलल लीड रोल में हैं। वहीं, अजय देवगन और आलिया भट्ट अहम किरदारों में दिखेंगे।
संजय दत्त के साउथ सिनेमा से कनेक्शन की बात करें तो उन्होंने अपने होम प्रोडक्शन की शुरुआत प्रस्थानम से की थी, जो इसी नाम से आयी दक्षिण भारतीय फ़िल्म का रीमेक है। फ़िल्म का निर्देशन देवा कट्टा ने किया था। पॉलिटिकल बैकग्राउंड पर बनी फ़िल्म में संजय दत्त के साथ जैकी श्रॉफ, मनीषा कोईराला, अली फ़ज़ल, सत्यजीत दुबे और चंकी पांडेय अहम किरदारों में थे। वहीं, संजय दत्त तेलुगु स्टार राम चरन के साथ फिल्म जंजीर के रीमेक में भी काम कर चुके हैं।