उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ब्रेकिंगलखनऊ

सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक बनाती नजर आई बैंक में लगी भीड़

सूरतगंज बाराबंकी: दिहाड़ी मजदूरों व जनधन खातेधारकों के लिए सरकार द्वारा भेजी गई राहत राशि के साथ- साथ पैसे निकालने के लिए बैंकों में हुजूम उमड़ पड़ा है,लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का दूर- दूर तक कोई पालन बिलकुल नहीं हो रहा है। बीते बृहस्पतिवार को लालपुर करौता स्थित बैंक ऑफ इंडिया में इसकी बानगी देखी गई।बैंक के बाहर लगी लाइन में सामाजिक दूरी का कोई मानक नही दिखाई दिया।

इस दौरान भीड़ को कोई रोकने-टोकने वाला दूर दूर तक नज़र नहीं आया।भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं दिखाई दिए।लॉकडाउन से इस समय कामकाज ठप चल रहा है।मोची, दर्जी,नाई से लेकर सभी के काम ठप हैं।ऐसे में गरीब परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा न हो इसको देखते हुए सरकार ने तीन माह तक पांच-पांच सौ रुपये खातों में भेजे जाने के निर्देश दिए हैं।एक माह का पैसा खातों में आ भी गया है।बैंक में महिला व पुरुषों की दो से तीन लाइनें लगी हुई थी लाइन में खडे़ ग्राहकों में एक मीटर तो दूर की बात आधा फिट का फासला भी नहीं था।ऐसे में सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ती साफ नजर आ रही है।

Related Articles

Back to top button