सुरेश कुमार खन्ना ने गोमती नगर में संचालित कम्युनिटी किचन का निरीक्षण
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा मंत्री एवं लखनऊ के प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज गोमती नगर विस्तार में लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित कम्युनिटी किचेन का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां कोविड-19 के दृष्टिगत गरीबों को उपलब्ध कराए जा रहे नि:शुल्क भोजन के संबंध में जानकारी ली। वहां की भोजन एवं वितरण व्यवस्था के साथ स्वच्छता एवं भोजन की गुणवत्ता की भी जानकारी ली।
उन्होंने प्राधिकरण द्वारा स्वच्छता एवं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ तैयार किए जा रहे भोजन एवं उनकी पैकिंग, कोरोना महामारी के दृष्टिगत गरीबों को उपलब्ध कराए जा रहे नि:शुल्क भोजन एवं खाद्य सामग्री के कार्य की सराहना भी की। प्रभारी मंत्री ने कम्युनिटी किचेन में पकाए जा रहे भोजन एवं उसके वितरण में साफ सफाई एवं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साथ कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव हेतु समुचित उपाय किए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से उत्पन्न समस्या को देखते हुए प्रदेश में कोई भूखा ना रहे इसके लिए विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं संस्थाओं द्वारा गरीबों को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और अपने मुंह को मास्क, गमछा, रुमाल या दुपट्टा आदि से ढके, अपने घरों में सुरक्षित रहें और लॉक डाउन का पालन करें एवं अति आवश्यक होने पर ही घर से निकले। संयुक्त सचिव एलडीए श्रीमती रितु सुहास ने बताया कि लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा जनपद में पांच कम्युनिटी किचन संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें दो जानकीपुरम में एवं तीन गोमती नगर विस्तार में संचालित हैं।
इसके माध्यम से प्रतिदिन लगभग 12000 फूड पैकेट तैयार कर गरीबों को वितरित किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि गोमती नगर विस्तार में संचालित कम्युनिटी किचन के माध्यम से प्रतिदिन लगभग 7000 पैकेट भोजन तैयार कर वितरित किया जाता है। एलडीए द्वारा संचालित इस कम्युनिटी किचन सेंटर से गोमती नगर विस्तार के सेक्टर 1,4,5,6,7 एवं खरगापुर आदि क्षेत्रों के गरीबों एवं झुग्गी झोपडिय़ों में रहने वाले लोगों को भोजन तथा खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने बताया कि फोन कॉल्स आने पर यहां से रात में भी भोजन उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था है।