उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

लखनऊ में 98 लोग कोरोना संक्रमित, 8 नये मरीज मिले

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को आठ और नए लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। ये सभी लोग सदर बाजार के हैं। जमातियों के संपर्क में आने से यह सभी लोग बीमारी की चपेट में आए हैं।

सदर में अब तक सबसे ज्यादा लोग संक्रमण की जद में आ चुके हैं। यहां अब तक करीब 73 लोगों को कोरोना वायरस जकड़ चुका है। सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल के मुताबिक आठ लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। अब तक लखनऊ के कुल 98 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इन सभी को साढ़ामऊ अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। एक मरीज लोकबंधु राजनारायण हॉस्पिटल में भर्ती है।

आगरा के दस, गाजियाबाद के सात, नोएडा के 25, लखनऊ के छह, कानपुर के एक, शामली के एक, पीलीभीत के दो, लखीमपुर खीरी के एक, मुरादाबाद के एक, बरेली के दो, हाथरस के चार और मेरठ के 14 मरीज अब तक इलाज के बाद ठीक हुए हैं। वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। बस्ती, मेरठ, वाराणसी, बुलंदशहर, कानपुर और लखनऊ में एक-एक व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। वहीं मुरादाबाद के दो तथा आगरा के पांच लोगों की भी कोरोना से मृत्यु हो चुकी है।

गुरुवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी तथा प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव और इलाज में अब टेलीमेडिसिन की सेवाएं भी शुरू की जा रही हैं। इस आशय का निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग की संख्या में इजाफा करते हुए बुधवार को तीन हजार सैंपल टेस्ट के लिए भेजे थे। 2615 सैंपलों की टेस्टिंग कर ली गई है।

Related Articles

Back to top button