तोपखाने और घोसियाना में मिले कोरोना पॉजिटिव, हड़कंप
लखनऊ: राजधानी में एक के बाद एक नए कोरोना के मरीज सामने आ रहे है। सदर के बाद अब एक बार फिर तोपखाने से जुड़े तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से इलाके में हड़कम्प मच गया है। यह इलाका सेना से बिल्कुल सटा हुआ है।इस इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस व पीएसी के जवान तैनात कर दिए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की टीम तोपखाना के हर व्यक्ति की जांच में जुट गई है। जिन तीन लोगों में कोरोना पाजिटिव आया है उनमें दो लोग यहां व्यापार करते थे। एक की सब्जी की दुकान थी तो दूसरे की दूध की दूकान है। इसमें एक सदर का निवासी है तो दूसरा घोसियाना का ही रहने वाला है। तीसरा भी यही का निवासी है जो निजी कम्पनी में कार्यरत है। निजी कम्पनी में कार्यरत कर्मचारी को भोर में लेने के लिए जैसे ही स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया। हर कोई डरा-डरा नजर आने लगा। उधर सब्जी व दूध करोबारियों के भी पॉजिटिव होने की जानकारी मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई,क्योकि ज्यादातर लोग इनके सम्पर्क में आए है।
तोपखाना को जाने के लिए मध्य कमान होकर ही जाने का एक मात्र रास्ता है। ऐसे में सेना भी अलर्ट हो गई है। किसी बाहरी का प्रवेश बंद कर दिया गया है। सेना के अधिकारी सुबह के वक्त तोपखाना बाजार पहुंचे और हर किसी से घरों में रहने की अपील की। साथ ही सेना के जवानों व उनके परिवार के सदस्यों को तोपखाना बाजार की ओर जाने से सख्त मना कर दिया गया है। उधर सिविल एरिया से तोपखाना बाजार आने वाले हर मार्ग पर पुलिस व पीएसी के जवान तैनात कर दिए गए। किसी को बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है।
शाम को स्वास्थ्य विभाग की टीम तोपखाना बाजार पहुंची। यहां पर रहे लोगों की जांच शुरू की। लगभग हर घर के लोगों का सैंपल लिया जा रहा है। राजीव नगर घोसियाना चार गलियां सीलतेलीबाग के राजीव नगर घोसियाना के रहने वाले एक युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने से यहां हड़कम्प मचा हुआ है। इस युवक का तोपखाना बाजार में सब्जी व फल की दुकान है। सावधानी के तौर पर यहां की चार गलियां सील कर दी गई हैं। उसके परिवार में कुल 17 लोग हैं और सभी एक ही घर में रहते हैं। जानकारी मिलते ही परिवार के सभी 16 लोगों को घर में ही क्वारंटीन कर दिया गया है। पूरे इलाके को सैनिटाइज भी कराया गया। इंस्पेक्टर पीजीआई ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव की सूचना के बाद चार गलियों को बैरीकेडिंग करके बंद कर दिया है। वहां पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है। दूसरी ओर मेडिकल टीम ने परिवार के सभी लोगों के टेस्ट के लिए सैम्पल लिए हैं। अब उनकी रिपोर्ट आने का इंतजार है।