उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

आपदा राहत कोष में 22 हजार रुपये का चेक भेंट किया गया


सिद्धौर,बाराबंकी: वैश्विक महामारी करोना से उपजे संकट के चलते लोगों को राहत मुहैया कराए जाने के उद्देश्य से किसान सेवा केंद्र एवं इंडियन पेट्रोल पंप के स्वामी लाही हैदरगढ़ द्वारा आपदा राहत कोष में उप जिलाधिकारी हैदरगढ़ योगेंद्र कुमार तहसीलदार राहुल सिंह, नायब तहसीलदार अभिषेक यादव हैदरगढ़ के समक्ष उक्त दोनों संस्थानों की ओर से 11 ,11 हजार रुपए के धनराशि की चेक तहसील हैदरगढ़ में सौंप इस संकट के दौर में लोगों को सहायता मुहैया कराए जाने का पुनीत कार्य कोष में धनराशि प्रेषित कर किया। इस मौके पर अमीन संघ के जिला मंत्री व तहसील अध्यक्ष मोहम्मद रजा, तथा संग्रह अमीन अवधेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button