सुरेश खन्ना ने सरोजनी नगर व सदर के कम्युनिटी किचन का किया निरीक्षण
लखनऊ: प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षामंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मंगलवार को राजधानी लखनऊ में संचालित विभिन्न कम्युनिटी किचन का निरीक्षणकिया। उन्होंने सबसे पहले सरोजनी नगर तहसील में संचालित कम्युनिटी किचन का निरीक्षणकर वहां से तैयार किए जा रहे भोजन गरीब एवं असहाय लोगों को वितरित किए जा रहे फूडपैकेट का जायजा लिया। उन्होंने वहां पर रखे खाद्यान्न एवं कम्युनिटी किचन में सोशलडिस्टेंसिंग के पालन एवं साफ सफाई के बारे में भी जानकारी ली। इसके उपरांत मंत्री ने सदर तहसील लखनऊ में संचालित कम्युनिटी किचन का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां उन्होंनेजनपद में असम के श्रमिकों एवं उनके बच्चों से उनका हाल-चाल जाना तथा समस्याओं के बारेमें भी पूछा।
उन्होंने असहाय एवं गरीबों को खाद्यान्न तथा बच्चों को बिस्कुट भी वितरितकिए। खन्ना लखनऊ के प्रभारी मंत्री हैं और लगातार सरकार के निर्देशानुसार लखनऊमें सेनेटाइजेसन और छिड़काव के साथ कोरोना महामारी के दृष्टिगत इस आपातकाल मेंकोई भूखा न रहे, इसको लेकर लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में बने कम्युनिटी किचन का जायजाले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कोई भी गरीब एवं लाचार भूखा न रहे और भूखा ना सोए इसकेलिए सरकार तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा आगे आकर उन्हें सहायता प्रदान की जारही है। उंन्होने इस अभियान में जुड़ कर सहयोग देने वाली सभी सामाजिक संस्थाओं का भीआभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस आपातकाल में सरकार के प्रयास के साथ साथ सामाजिकसंस्थाएं सहयोग करके कम्युनिटी किचन जैसे अभियान को आगे बढ़ा रही हैं।
श्री खन्ना नेनिर्देश दिया कि कम्युनिटी किचन में फूड पैकेट तैयार किए जाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंगका अनिवार्य रूप से पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने चेहरे को मास्क, गमछा,रुमाल या दुपट्टा से ढकें और सभी आवश्यक सावधानियां भी बरतें। उन्होंने कहा कि सभीलोग लाक डाउन का पालन करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखें। इस मौके पर सरोजनी नगरतहसील के निरीक्षण के दौरान महिला कल्याण राज्यमंत्री स्वाति सिंहसहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।