सीतापुर में दीवान ने दरोगा को सरेआम डंडे से पीटा, देखे वीडियो
सीतापुर: उत्तर प्रदेश में जहां जनता हर रोज पुलिस का फूलों से स्वागत कर रही है वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस के कुछ कर्मचारी आपस में ही सरेआम लडाई करते नजर आ रहे है ऐसा ही कुछ मंगलवार को सीतापुर में देखने को मिला, जिसमें एक दीवान ने दरोगा को डण्डों से पीट दिया और किसी व्यक्ति ने इस पीटा का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरस कर दिया।
अभियोजन कार्यालय में तैनात एक दीवान ने मंगलवार को दबंगई की हद ही पार कर दी। दरोगा ने उससे चेकिंग के लिए कहा तो दीवान राम आसरे यादव आग बबूला हो गया। बात बढ़ी तो बेअंदाज दीवान ने बीच चौराहे दरोगा पर लाठी बरसा दी। जिससे वहां काफी देर तक हंगामा चलता रहा। शहर के जीआईसी चौराहे पर हुई घटना का संज्ञान लेते हुए एसपी ने आरोपी दीवान को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
मारपीट का वीडियो मिला है जिसमें सिपाही द्वारा की गई मारपीट सामने आई है। साक्ष्य के आधार पर आरोपी को तत्काल निलंतबित किया गया है।
एलआर कुमार
पुलिस अधीक्षक सीतापुर
लॉकडाउन को लेकर कोतवाली नगर में तैनात दरोगा रमेश चौहान की ड्यूटी नगर क्षेत्र में आंख अस्पताल चौराहे पर लगी थी। इनके साथ हमराह फोर्स में अभियोजन कार्यालय में तैनात दीवान राम आसरे यादव भी ड्यूटी पर थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन चेकिंग करते हुए दोपहर करीब 12 बजे दरोगा रमेश चौहान ने दीवान राम आसरे को चेकिंग करने के लिए कहा। जिसे रामआसरे ने अनसुना कर दिया और कुर्सी पर आराम फरमाता रहा। यह देख दरोगा ने टोका तो आरोपी दीवान बिफर पड़ा और अभद्रता शुरू कर दी। दरोगा के विरोध पर दोनों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी। इसी बीच दीवान रामआसरे ने लाठी उठाई और दरोगा पर कई वार कर दिए। बीच चौराहे वर्दीधारियों की भिड़त देख वहां भीड़ जुटने लगी।
कुछ लोगों ने मौके पर इस घटना का वीडियो भी बनाया, जो बाद में वायरल हो गया। बाद में अधिकारियों व अन्य लोगों की मध्यस्थता से मामला शांत हुआ। इस बारे में शहर कोतवाल अंबर सिंह का कहना है कि दीवान राम आसरे यादव ने दरोगा से अभद्रता की और दो-तीन डंडे भी मारे हैं। जिससे दरोगा रमेश चौहान चोटिल हुए हैं। पुलिस अधीक्षक ने घटना का संज्ञान में लेते हुए राम आसरे यादव के खिलाफ निलम्बन की कार्रवाई की है।