जहांगीराबाद में युवक की गला दबाकर हत्या
बाराबंकी: थाना जहाँगीराबाद इलाके में देर रात्रि एक व्यवसायी युवक की गला दबा कर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने तहरीर में नामजद युवती समेत 7 लोगो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। ये घटना प्रेम प्रसंग में उपजी रंजिश की वजह से हुई। पुलिस ने 3 लोगो को हिरासत में लेकर पूछतांछ कर रही है। हत्या के बाद से युवक के घर में कोहराम मचा है। उधर घटना स्थल पर एएसपी सीओ ने पहुच कर मौका मुआयना किया है।
एक फोन पर निकला था युवक
थाना इलाके के टेरा दौलतपुर निवासी दुर्गेश जायसवाल 25 पुत्र केदारनाथ के मोबाइल पर मंगलवार की रात 8 बजे मृतक के मोबाइल पर ठाकुरपुरवा निवासी गोलू के मोबाइल से काल आयी। इसके बाद दुर्गेश घर से मंदिर जाने की की बात कहकर चला गया। मृतक के भाई राजन के मुताबिक मंदिर 3 लोगो ने उसके भाई को पास के ही गोदहा मोड़ पर ले गए । यहां पहले से करीब आधा दर्जन लोग बैठे थे। पीड़ित परिवार के मुताबिक एक युवती को लेकर कहासुनी हुई इसके बाद कई लोगो ने दुर्गेश पर हमला कर गिरा दिया और गला दबा दिया निर्मम हत्या कर दी। शव को पास की बाग ने फेंक दिया।
फोन पर मर्डर की मिली जानकारी
रात करीब 10 बजे दुर्गेश के भाई राजन के मोबाइल पर बताया गया कि आपके भाई का मर्डर हो चुका है। मौके पर पहुचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मृतक दुर्गेश के नांक, कान, से खून रिसाव हो रहा था। दोनों पैर के पंजे बुरी तरह जख्मी पाए गए। घटना के बाद अडिशनल एसपी सीओ एसएचओ ने पहुच कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
प्रेम प्रसंग बनी हत्या की वजह
सद्दीपुर बाजार में एक दुकान में कई सालों से दुर्गेश जायसवाल स्टूडियो की दुकान चलाकर शादी ब्याह शुभ अवसरों की बुकिंग कार्य भी करता था। तहरीर के मुताबिक फतेहपुर थाना इलाके के प्यारेपुर निवासी लक्ष्मण प्रसाद रावत की बेटी रिया रावत से मृतक दुर्गेश और हत्यारोपी ललित उर्फ छोटू से एक अरसे से अवैध संबंध चल रहे थे। लड़की के इस दोहरे अवैध संबंध में दो गुटों में अंदरूनी रंजिश पनप गयी। आरोप है कि इस मर्डर की साजिश युवती ने अपने चहेते प्रेमी ललित आदि के साथ मिलकर रच दी हत्या इसी का नतीजा है।
सात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज
इस घटना के बाद मृतक के छोटे भैया राजन जायसवाल ने पुलिस को तहरीर देकर थाना जहँगीरबाद इलाके के गोलू वर्मा पुत्र दीपू निवासी ठाकुरपुरवा, ललित उर्फ छोटू पुत्र श्री पाल निवासी हाजिहार अतुल पुत्र जगदीस निवासी मंशापूर्वा प्रेम यादव पुर अज्ञात निवासी हाजिहार रिया रावत पुत्री लक्षमण प्रसाद प्यारेपुर फतेहपुर राहुल पुत्र दिलीप कुमार निवासी टेरा दौलतपुर संजय पुत्र रमेश निवासी टेरा दौलतपुर को हत्या के मामले में नामजद किया है। इस मामले में पुलिस ने 3 लोगो को हिरासत में लेकर पूछतांछ कर रही है।
घटनास्थल पर बाइक छोड़ भागे हत्यारे
घटना के बाद हत्यारे इतना घबरा गए कि अपनी बाइक जिक्सर नम्बर यूपी 41 ए एस 6235 को घटनास्थल पर ही छोड़कर भाग गए । पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया है। यही नही घटना स्थल पर 4 जोड़ी चप्पल भी पाए गये है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान और मौके पर मील चप्पल डंडे आदि मिलने से साफ हो रहा है कि दो गुटों में पहले जमकर मारपीट हुई है। इस बाबत थानाध्यक्ष केके मिश्रा ने बताया कि पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है। 7 के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।