निरस्त नहीं होगी 12वीं की शेष परीक्षा
दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण और देशव्यापी लॉकडाउन के बीच सबसे ज्यादा परेशानी उन स्कूली बच्चों को हो रही है जिनकी बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई। अभी तक इन बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं भी अटकी हुई हैं और स्टूडेंट्स परीक्षाओं की नई तारीखों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन तिथियों की घोषणा नहीं हुई है। इस बीच सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल बोर्ड का स्थगित परीक्षाओं को रद्द करने का कोई इरादा नहीं है।
बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देशभर में 3 मई 2020 तक लॉकडाउन है। 24 मार्च को लॉकडाउन के पहले चरण से पूर्व ही बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। इस दौरान कई स्कूलों में परीक्षाएं जारी थी, लेकिन उन्हें टाल दिया गया। अब बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि शेष बची परीक्षाएं कैंसल नहीं की जाएगी। नई तारीखों पर चर्चा जारी है और 3 मई के बाद स्थिति की समीक्षा के बाद इसे लेकर घोषणा की जाएगी।
हालांकि बता दें कि सीबीएसई पूर्व में घोषणा कर चुका है कि वो अब 12वीं की मुख्य परीक्षाएं ही आयोजित करेगा.. जबकि इस साल अब 10वीं की स्थगित की गई परीक्षाएं नहीं होंगी। 10वीं की इन परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। विदेशों से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा दे रहे स्टूडेंट्स के लिए भी ये परीक्षाएं नहीं होंगी।
बता दें कि सीबीएसई की परीक्षाएं इससे पहले दिल्ली में हुई हिंसा के कारण भी प्रभावित हुई थी और तब भी इन्हें स्थगित कर दिया गया था। बाद में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया और परीक्षाएं फिर स्थगित कर दी गई। बता दें कि 12वीं के छात्रों के केवल मुख्य विषयों की परीक्षाएं होंगी जिनमें इंग्लिश, मैथ्स, अर्थशास्त्र, बायोलॉजी, पॉलिटिकल साइंस, इतिहास, फिजिक्स, अकाउंटेंसी और केमिस्ट्री शामिल हैं।