अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्डब्रेकिंग
रुस के कामचत्का प्रायद्वीप में महसूस किए गए भूकंप के झटके
पेत्रोपाव्लेव्स्क-कम्चात्स्की: रुस के कामचत्का प्रायद्वीप में गुरुवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.9 आंकी गयी। रुस भूवैज्ञानिक अकादमी ने इसकी जानकारी दी। इसके प्रवक्ता ने कहा,“गुरुवार तड़के पेत्रोपाव्लेव्स्क-कम्चात्स्की से 177 किलोेमीटर दक्षिणपूर्व में 44 किलोमीटर की गहराई में 4.9 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया।” ताजा रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय लोगों को भकूंप के झटके महसूस नहीं हुए और किसी भी तरह की क्षति नहीं हुई है। इसके अलावा सुनाई का अलर्ट भी जारी नहीं किया गया है।