उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डराजनीतिराज्यलखनऊ

मायावती ने दी रमजान की बधाई


लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने रमजान माह की शुभकामनाएं देते हुए परस्पर सुरक्षित दूरी के मानकों का पालन करने और घर पर ही रह कर नमाज अता करने का आग्रह किया है।

सुश्री मायावती ने शुक्रवार को एक ट्वीट श्रंखला में कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए घर पर रहकर इबादत की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, ” देश के समस्त मुस्लिम भाईयों-बहनों और उनके परिवार वालों को रमज़ान के मुबारक महीने की दिली मुबारकबाद एवं शुभकामनाएं। अलस्सुबह से लेकर शाम तक के रोजे़ (उपवास) एवं नित्य कामकाज के साथ ही तिलावत-ए-कुरआन, नमाज़ और तरावीह आदि के इस फर्ज़ महीने में ज़कात (दान) इस माह की ख़ास ख़ूबियाँ हैं।”

उन्होंने कहा, ” वैसे तो नमाज, इफ्तार, तरावीह आदि साथ मिलजुलकर करने का अमल है, लेकिन कोरोना प्रकोप का तकाज़ा है कि ये इबादतें घर में रहकर ही की जाएं और लाॅकडाउन नियमों का सख्ती से पालन किया जाए ताकि आप और आपके पड़ोसी दोनों ही कोरोना वबा से महफूज रहें। व्यापक देश तथा जनहित हित में यही कहना है।”

Related Articles

Back to top button