राष्ट्रीय

..तो वैष्णो देवी में भक्तों को हो सकती है परेशानी!

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
vaishno-devi-mandirनई दिल्ली: जम्मू में वैष्णो देवी मंदिर परिसर में घोड़े और टट्टुओं के उपयोग पर रोक लगाने की मांग को लेकर एक पर्यावरण कार्यकर्ता ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) का दरवाजा खटखटाया है जिसके बाद हरित अधिकरण ने सरकार से इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखने को कहा है। हालांकि, अगर ये याचिका स्वीकार हो जाती है, तो वैष्णो देवी के दर्शन को आने वाले भक्तों को आने-जाने और सामान ले जाने में भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। न्यायमूर्ति यू डी साल्वी की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने पर्यावरण और वन मंत्रालय, जम्मू कश्मीर सरकार, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड और जम्मू-कश्मीर राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को 29 अक्तूबर तक जवाब देने के लिए कहा है।
हरित अधिकरण गौरी मौलेखी की एक याचिका पर सुनवाई कर रहा था, जिन्होंने कटरा से वैष्णो देवी मंदिर तक तीर्थयात्रियों और सामान ले जाने के लिए घोड़ों, टट्टूओं, खच्चरों और गधों के अंधाधुंध प्रयोग से सार्वजनिक जीवन के लिए उत्पन्न होने वाले प्रदूषण और खतरों पर चिंता प्रकट की थी। अधिवक्ता आदित्य सिंगला के माध्यम से दायर याचिका में वैष्णो देवी मंदिर क्षेत्र में घोड़े, टट्टुओं, खच्चरों और गधों के उपयोग को रोकने के लिए निर्देश जारी करने की मांग की गई है।

Related Articles

Back to top button