टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगव्यापार

सप्ताहांत पर गिरावट में रहा शेयर बाजार


मुंबई (एजेंसी): विदेशों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच बैंकिंग, वित्त, आईटी और टेक क्षेत्र की कंपनियों में भारी बिकवाली से सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार डेढ़ फीसदी से अधिक की गिरावट में बंद हुये।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 535.86 अंक यानी 1.68 प्रतिशत लुढ़ककर 31,327.22 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 159.50 अंक यानी 1.71 फीसदी की गिरावट के साथ 9,154.40 अंक पर बंद हुआ। मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशकों ने बिकवाली की। बीएसई का मिडकैप 1.77 प्रतिशत टूटकर 11,464.20 अंक पर और स्मॉलकैप 1.40 प्रतिशत फिसलकर 10,633.54 अंक पर आ गया। इससे पहले लगातार दो दिन बाजार में तेजी देखी गयी थी।

अधिकतर बैंकिंग एवं वित्तीय कंपनियाँ आज लाल निशान में रहीं। सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस ने नौ फीसदी से अधिक का नुकसान उठाया। इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी के शेयर पाँच से सात प्रतिशत के बीच टूटे। आईटी एवं टेक कंपनियों में भी गिरावट का रुख रहा।अपनी दूरसंचार रिलायंस जिओ में अमेरिकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक को इसी सप्ताह 9.99 फीसदी हिस्सेदारी बेचने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर तीन प्रतिशत से अधिक चढ़ गये।

Related Articles

Back to top button