रिश्ते में दिखने लगे ये संकेत तो हो जाएं सावधान, हो सकता है ब्रेकअप
प्यार की डोर में बंधे पार्टनर्स के बीच थोड़े बहुत झगड़े तो होते रहते हैं लेकिन इसके बाद भी एक-दूसरे के बिना रहना मुश्किल होता है। ऐसा भी कहा जाता है कि प्यार में होने वाली हल्की नोक-झोंक इसके मिठास को और बढ़ा देती है। लेकिन धीरे-धीरे ये झगड़े बड़ा मुद्दा बन जाए और आपके पार्टनर को बात ना करने पर फर्क पड़ना भी बंद हो जाए तो ये खतरे की घंटी हो सकती है। इससे पहले की आपके रिश्ते में दरार आए जान लें वो क्या बातें हैं, जो संकेत देती हैं की आपका पार्टनर दूर जा रहा है।
बात शेयर ना करना
जब आपकी पार्टनर का प्रमोशन, कोई खास बात आपको पहले के मुकाबले सबसे बाद में मिलने लगे तो समझ लीजिए वो आपको उतना महत्व नहीं देती है। जिस बात का पता आपको सबसे पहले लगता था अब वो बात आपको सबसे बाद में किसी और के मुंह से पता चलती है तो दुख पहुंचना स्वभाविक होता है।
हर बात पर लड़ाई
जब आप दोनों के बीच हर बात पर लड़ाई होने लगे और झगड़े खत्म होने का नाम ना लें तो समझ लीजिए रिश्ते का अंतिम समय चल रहा है। स्वस्थ रिश्ते में झगड़ों को खत्म करके एक-दूसरे को समझने की कोशिश की जाती है।
कोई इमोशन ना बचे
रिश्ते में प्यार तब एकदम खत्म हो जाता है जब आप रिश्ता खत्म करने की बात कर रहे हैं या किसी वजह से रिश्ता खत्म हो रहा हो और आपके पार्टनर में कोई भावनाएं ना बची हो।
दोनों के बीच बात कम हो जाए
किसी भी रिश्ते में प्यार, भावनाएं, समझ और गहराई तब तक बनी रहती है जब तक संचार मजबूत हो। एक बार बातचीत कम हो जाए तो रिश्ते को ट्रैक पर लाना काफी मुश्किल होता है।