अन्तर्राष्ट्रीय

कोरोना वायरस: दक्षिण कोरिया में हालात सुधरे, कोई मौत नहीं…

सियोल: कोरोना वायरस के संक्रमण पर दक्षिण कोरिया ने काफी हद तक काबू पा लिया है। दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के मामले लगातार कम हो रहे हैं। लगातार आठवें दिन यहां 20 से कम मामले सामने आए हैं। शनिवार को दक्षिण कोरिया में कोविड-19 के सिर्फ 10 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस खतरनाक वायरस से किसी की जान भी नहीं गई।

दक्षिण कोरिया ने सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा काफी बढ़ा दी है। साथ ही तेजी से लोगों की जांच हो रही है, जिससे यह महामारी नियंत्रण में आ रही है। यहां डेगू शहर में हालात सबसे ज्‍यादा खराब थे, लेकिन अब यहां भी स्थिति नियंत्रण में है। दक्षिण कोरिया के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र द्वारा शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार तक देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 10,718 हो गए हैं और अभी तक 240 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना वायरस के घटते मामलों को देखते हुए दक्षिण कोरिया ने पिछले सप्‍ताह के दौरान सामाजिक दूरी के दिशानिर्देशों को शिथिल कर दिया। हालांकि, प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को अभी सर्तक रहने की हिदायत दी है, ताकि संभावित खतरे से बचा जा सके।

Related Articles

Back to top button