नोएडा: कोरोना लॉकडाउन से हर वह आदमी परेशान हैं जो रोज कमाता और रोज खाता था। इन आपात स्थितियों में सुखद बात यह रही कि हर वर्ग से लोगों ने इन गरीब असहायों कि मदद के लिए हाथ बढाये हैं। सरकार कि व्यवस्थाओं के बाद व्यक्तिगत स्तर पर भी लोगों ने सेवा कार्यों में खूब रूचि दिखाई हैं।
वही इंसान कि मदद के साथ-साथ कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बेसहारा और आवारा पशुओं के साथ भी अपनी संवेदनाए साझा करते हैं इन्ही लोगों में नोएडा के बीएस पुरी भी शामिल है जिनके पशु प्रेम ने उन्हें आवारा पशुओं को रोज भोजन कराने को प्रेरित किया।
उन्होने महसूस किया हैं कि जानवर बोल नहीं सकते, लेकिन वे आपके दिल को पढ़ सकते हैं और उनके इस पशु प्रेम ने उन्हे रोज स्ट्रीट डॉग को इकट्ठा करके भोजन कराने को बाध्य कर दिया और ऐसे करने में उन्हें अत्याधिक अत्मसंतोष मिलता है।
B.S.Puri
bspuri57@gmail.com
Mobile/Whattsapp-9818197144