लखनऊ पहुंचे 15 मजदूर क्वारंटाइन को लेकर हो रहे नाराज
लखनऊ: हरियाणा से सोमवार को लखनऊ पहुंचे 15 मजदूरों ने दोबारा क्वारंटीन में रखे जाने को लेकर नाराजगी जताई है। मजदूरों ने कहा कि सहारनपुर के राधा स्वामी आश्रम में 14 दिन क्वारंटीन में रहकर आए हैं। जिसका मजदूरों ने प्रमाण दिखाते हुए घर भेजने की मांग की। बावजूद प्रशासन और डाक्टरों की टीम ने दोबारा 14 दिन क्वारंटीन में भेज दिया। जांच को कोई भी मजदूर संदिग्द्ध नहीं मिले। ये सभी मजदूर काकोरी व अमौसी गांव के रहने वाले है। हरियाणा यूपी बार्डर के सहरानपुर से सोमवार को 15 मजदूर लखनऊ पहुंचे थे। इनके एक मजदूर उन्नाव जिले का था, जिसे जांच के बाद उन्नाव भेजा। वहीं एक मानसिक रोगी मजदूर की जांच करके सीएचसी सेंटर भेज दिया।
नोडल अधिकारी गौरव वर्मा ने बताया कि रोडवेज बस से पहुंचे मजदूरों को मोहनलालगंज तहसील के राधा स्वामी सत्संग आश्रय लाया गया। जहां डाक्टरों की टीम ने मजदूरों की थर्मल स्कैनिंग करके क्वारंटीन भेज दिया। सराहनपुर से बस में सवार हुए 26 मजदूरों में चार मजदूरों ने गलत पता बताकर लखनऊ कैसरबाग बस अड्डे आ गए। जांच में इन मजदूरों के नाम लखनऊ के बजाए आजमगढ़ की सूची में था। प्रशासन ने इनकी जांच कराकर आजमगढ़ भेज दिया। राधा स्वामी आश्रम में पहले से 109 मजदूर बिहार के क्वारंटीन है। ये मजदूर 14 दिन के बजाए 17 दिन क्वारंटीन हो चुके है। अब ये मजदूर घर भेजने की मांग कर रहे है। और बिहार सरकार मजदूरों के आने पर पाबंदी लगा रखी है। लिहाजा ये बिहार के मजदूर लखनऊ में फंस गए।