राष्ट्रीय

झारखंड खदान हादसा : एक का शव मिला, तीन की मौत की आशंका

rachiरांची  (एजेंसी)। झारखंड के धनबाद जिले में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) की एक खदान की छत ढह जाने से उसमें फंसे एक खनिक की मौत गई। उसका शव बरामद किया गया है  जबकि और तीन की मौत की आशंका है। छत ढहने की इस घटना में कम से कम 171 खनिकों को बचा लिया गया है। सभी श्रमिक बीसीसीएल की खदान में काम कर रहे थे। बीसीसीएल के कारपोरेट संचार विभाग के प्रमुख आर.आर. प्रसाद ने आईएएनएस को फोन पर कहा कि एक शव बरामद कर लिया गया है और तीन फंसे हुए खनिक की मौत हो जाने की आशंका है। अधिकारी ने बताया कि रांची से तकरीबन 24० किलोमीटर दूर धनबाद जिले के निरसा में स्थित बसंती माता कोयला खदान की छत ढह गई। घटना के समय खदान में कम से कम 175 खनिक कोयला खनन का काम कर रहे थे।

Related Articles

Back to top button