रायबरेली में तड़के अधिकारियों ने पढ़ाया सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ
रायबरेली: रायबरेली अब तक 44 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हो चुकी है जिसको देखे हुए शासन व प्रशासन ने इस वायरस को बढने देने के लिए कमर कस ली है इसी क्रम में आज सुबह सब्जी मण्डी में अधिकारियों ने किसानों को न केवल कोरोना वायरस की जानकारी दी बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी समझाया।
शहर के सब्जी मंडी में सिटी मजिस्ट्रेट युगराज सिंह और क्षेत्राधिकारी गोपीनाथ सोनी बुधवार को करीब चार बजे पहुंचे और सभी किसानों और व्यापरियों को सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब समझाया।अधिकारियों ने किसानों को मुहं ढकने व हाथ धोने के भी तरीक़े बताये। सभी को निर्धारित दूरी का पालन करने को कहा गया। अधिकारियों ने स्वच्छता और बचाव को ही कोरोना का एक कारगर हथियार मानते हुए सभी से इसका पालन करने की भी अपील की।
ऊँचाहार तहसीलदार तरुण प्रताप सिंह भी ऊँचाहार के सब्जी मंडी पहुंचे और सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। लालगंज महराजगंज में भी अधिकारियों ने सब्जी मंडियों का दौरा कर किसानों को कोरोना से बचाव करने के तौर तरीके बताये। ग़ौरतलब है कि रायबरेली में कोरोना के 44 संक्रिमत मरीज़ मिलने के बाद इसे रेड जोन में रखा गया है और पूरे जिले में विशेष निगरानी की जा रही है।