स्पोर्ट्स

बेन स्टोक्स ने कहा- मैं स्टीव स्मिथ की बराबरी भी नहीं कर सकता…

नई दिल्ली: इंग्लैंड के स्टार ऑल राउंडर बेन स्टोक्स का कहना है कि जब बल्लेबाजी की बात आती है तो ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ एक अलग ही लेवल पर चले जाते हैं। स्टोक्स और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्मिथ दोनों आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं। इंग्लैंड के 2019 के विश्व कप हीरो स्टोक्स ने कहा, ”हालांकि वह ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हैं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जबरदस्त प्रतिद्वंद्वी है, लेकिन बल्लेबाजी करते समय स्टीव स्मिथ एक अलग ऊंचाई पर पहुंच जाते हैं।”

उन्होंने कहा कि मैं उस लेवल पर कभी नहीं पहुंच सकता। बेन स्टोक्स ने कहा, ”मैं कभी उनके जैसा नहीं खेल सकता। निजी रूप से मैं कभी भी स्मिथ की तरह बल्लेबाजी नहीं कर सकता। स्मिथ का बल्लेबाजी औसत टेस्ट में 60 से ऊपर है। यह औसत मेरे लिए नहीं उनके अपने लिए है।”

न्यूजीलैंड में पैदा हुए बेन स्टोक्स ने अपने बचपन के दिनों को याद किया और कहा कि वह रग्बी और क्रिकेट खेलते हुए बड़े हुए। उन्होंने कहा, ”मुझे क्रिकेट और रग्बी में से एक को चुनना था और मैंने क्रिकेट को चुना। जब मैं 13-14 साल का था तब मुझे यह तय करना था कि मुझे कौन सा खेल खेलते रहना है। क्रिकेट का चुनाव मेरे लिए आसान निर्णय था।”

अगर सब सामान्य रहता को इस वक्त स्मिथ और स्टोक्स आईपीएल में एक साथ एक टीम के लिए खेल रहे होते। कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल 2020 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जा चुका है। इसके साथ ही इस महामारी के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए इसी साल होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप पर भी खतरा मंडरा रहा है।

Related Articles

Back to top button