बाबा केदारनाथ के भंडारे से मिट रही लॉकडाउन पीड़ितों की भूख
बाराबंकी: बीते जनवरी महीने में बाबा केदारनाथ जाने वाले जनपद के भक्तो द्वारा बाबा के दरबार में भंडारे की शुरुआत की थी। इस भंडारे को बाबा के भक्तो ने जिले में स्थायित्व देने के लिये श्री बाबा केदारनाथ सेवा समिति का गठन किया था। जिसकी मंशा थी की गरीब, शोसित और जरूरतमंद लोगो की मदद करना। इसके लिये समिति के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार वर्मा एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष की अगुवाई में समिति की गठन किया गया। जिसके कोषाध्यक्ष शिव कुमार सिंह के साथ अन्य पदों की नियुक्ति करके बाबा केदारनाथ सेवा समिति के संचालन की आधारशिला रखी थी जो लॉकडाउन में फलीभूत हो रही है। 30 दिनों से समिति द्वारा जिले में रोजाना 3500 लंच पैकेट जरूरतमंद लोगो में वितरित करके उनके भूखे पेट की आग को मिटाने का कार्य सराहनीय है। प्रशासन की तरफ से आमीन की देख-रेख में भोजन तैयार किया जाता है।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र वर्मा बताते है की समिति तहसील के आमीन और प्रशासन के साथ स्वयं के चिन्हित स्थानों पर पहुंच कर जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचा रही है इसके लिये दस चार पहिया वाहन है।
जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह समिति के संरक्षक और मार्गदर्शक भी है उनके द्वारा रोजाना निरिक्षण किया जाता है। सभी सेवादारों द्वारा दान देने के पश्चात् वितरण कार्य आरम्भ किया जाना दैनिक प्रकिया है।
अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा बताते है की समिति को केदारनाथ के कपाट खुलने के बाद बीते जनवरी महीने में गठित करके भक्तो के लिये लगातार भंडारा शुरू किया और फिर जिला स्तर पर समिति बनायीं। जो लॉक डाउन लगने के बाद जिला मुख्यालय में जरूरतमंद लोगो की सेवा में 30 दिनों से कार्यरत है। यहां दो- दो दिनों के अंतराल पर भोजन का मीनू बदला जाता है। जिसमे पूड़ी सब्जी, चोला चावल, राजमा व कढ़ी जैसे व्यंजन शामिल है। सुबह पांच बजे से शाम 06ः30 बजे तक सेवादार अपनी सेवा देते है।
उन्होंने समिति के लोगो का योगदान बताते हुऐ जानकारी दी की इसमें व्यवस्थापक मनोज शुक्ला, बिजली की मुफ्त व्यवस्था शिवमोहन और निशुल्क टेण्ट प्रदीप सिंह बब्बू एवं राधे कैटर का समिति को अमूल्य योगदान है। बुधवार को समिति द्वारा अनेको स्थानों पर वितरण के साथ जिला महिला अस्पताल में मनरेगा डी सी नरेंद्र द्विवेदी ने भी योगदान किया।