नगर पंचायत में बांटे गये गमछे
सिद्वौर, बाराबंकी: नोबल कोरोना वायरस जोकि व्यक्ति के एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलता है इससे बचने के लिए उचित दूरी और मुंह ढकने से ही बचाव संभव है। इसके बचाव के लिये सरकार द्वारा विभिन्न गाइड लाइन जारी की गयी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मास्क और मुँह ढकने के लिये गमछे आदि के विकल्प बताये है। क्षेत्र वासियो को कोरोना वाइरस के प्रति जागरूक करने के लिये सभी संभव प्रयास करते हुऐ साफ सफाई की व्यवस्था जारी है।
इसी क्रम में सिद्दौर नगर पंचायत के चेयरमैन प्रेमवती, चेयरमैन प्रतिनिधि हकीम अली बादशाह के साथ अधिशाषी अधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने क्षेत्रवासियो को गमछा वितरण करके उन्हें कोरोना वाइरस से बचाव की जानकारी देते हुऐ सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मुँह ढकने की सलाह दी। बुधवार को गमछा वितरण के दौरान बड़े बाबू शिव बरदान मिश्रा, श्रीश मिश्रा, दुर्गेश मिश्रा व अन्य कर्मी भी मौजूद रहे।