कड़ाके के धूप में बैंकों पर उमड़ी भीड़
सेमरी बाजार / सुलतानपुर: जरूरतों को पूरा करने के लिए क्षेत्र की बैंकों पर उमड़ी भारी भीड़। सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां।कोविड 19 वैश्विक महामारी से हुए लाकडाउन से निपटने के लिए सरकार ने विभिन्न प्रकार की सामाजिक योजना की पेंशन, उज्वला गैस, किसान सम्मान निधि, जनधन योजना सहित तमाम योजनाओं का धन पात्रों के खाते में भेजा है।जिसे निकालने के लिए बैंकों पर भारी भीड़ आ रही है।धन निकासी में बैंकों पर भीड़ के अलावा सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है।जिसमें महिलाओं की ज्यादा भीड़ देखी जा रही है।
बताते चलें कि कस्बे की दो बैंकों में से बैंक आफ बड़ौदा पर गेट के बाहर ही खाताधारकों को इस चिलचिलाती धूप में खड़े होकर धन निकासी के लिए पारी की प्रतीक्षा करना पड़ रहा है। गेट के बाहर खुले आसमान की धूप है।सूत्र बताते हैं कि आऐ दिन इस बैंक पर खड़ी महिलाएं गश खाकर चकरा जाती हैं। नितिन चौधरी शाखा प्रबंधक का कहना है कि बाहर छाया की कोई व्यवस्था संभव नहीं है।बडौदा पूर्वी ग्रामीण बैंक सेमरी पर बाहर लाईन में खड़े खाताधारक सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं।बैंक के गेट पर बैठा सुरक्षा कर्मी भी बेबस साबित हो रहा है।