सांसद प्रतिनिधि ने जरूरतमंदों को प्रदान किया नमो राशन किट
धम्मौर/ सुलतानपुर: लाक डाउन में अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर से दूर रहने के बावजूद सांसद मेनका गांधी यहां के लोगों का ख्याल रख रही है। लाकडाउन के लगभग 35 दिन बाद भी हर रोज सांसद एवं पूर्व मंत्री मेनका गांधी की तरफ से यहां के गरीब कमजोर और जरूरतमंद लोगों के घरों तक नमो राशन किट, मास्क और सैनिटाइजर उनके प्रतिनिधि रणजीत कुमार की देखरेख में डोर टू डोर पहुंचाया जा रहा है।
सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि दिहाड़ी मजदूरों व गरीब लोगों को बांटे जाने वाले इस किट में एक सप्ताह का राशन व आवश्यक सामग्री चावल, दाल, आटा, चीनी, चायपत्ती, मसाला, माचिस तेल व साबुन जैसे जरूरी सामान है।
इसी क्रम में बुधवार को सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार की निगरानी में विकासखंड दुबेपुर के परवरभार, कचनावा, धम्मौर, आदि गांवों के निराश्रित व जरूरतमंद लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए नमो राशन किट प्रदान किया गया। इसके साथ ही सांसद प्रतिनिधि ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया तथा शासन प्रशासन का सहयोग करने की अपील भी की।
इस दौरान सांसद विकास समिति सदस्य प्रदीप यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व जिला मंत्री महेश सिंह, मंडल अध्यक्ष नंदलाल पाल, मंडल उपाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह, भाजपा नेता रणजीत सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।