मनोरंजन
लॉकडाउन के बाद शुरू होगी ‘लूप लापेटा’
मुम्बई : “लूप लापेटा” के दो निर्माता, तनुज गर्ग और अतुल कसबेकर ने फ़िल्म की तैयारी तापसी पन्नू के साथ लॉकडाउन के पहले की थीं। इस ड्रामा-कॉमेडी में तापसी के साथ सहकलाकार तहिर राज भसिन भी नज़र आयेंगे। यह फ़िल्म प्रतिष्ठित जर्मन फ़िल्म “रन लोला रन” का एक आधिकारिक भारतीय अनुकूलन है। कोरोना महामारी के पहले तक इस फ़िल्म का शूट अप्रैल में शुरू होना था। अब लॉकडाउन हटाए जाने के बाद इस साल के अंत तक सब कुछ फिर से शुरू होने की उम्मीद है।