खुशखबरी: लखनऊ-कानपुर रूट पर जल्द दौड़ेंगी ट्रेनें
लखनऊ: उत्तर रेलवे प्रशासन ने लखनऊ-कानपुर-नई दिल्ली रूट पर ट्रेनों की रफ्तार जल्द ही 160 किलोमीटर प्रति घंटा करने की कवायद तेज कर दी है। फिलहाल इस रूट पर अभी रेलगाड़ियां 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही हैं।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक जगतोष शुक्ला ने शुक्रवार को बताया कि उत्तर रेलवे प्रशासन लखनऊ कानपुर रूट पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए पुरानी रेल पटरियों को बदलने का काम बहुत तेजी से कर रहा है। उन्नाव-मगरवारा स्टेशन के बीच मैकेनाइज्ड सिस्टम से पटरियों का बदलने का काम पूरा हो गया है। लॉकडाउन के चलते इंजीनियरिंग विभाग को ब्लॉक नहीं लेना पड़ रहा है। रेलवे प्रशासन लखनऊ-कानपुर-नई दिल्ली रेलखण्ड पर 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन चलाने की योजना काफी पहले बना चुका है। लेकिन, इस रेलखण्ड पर मीटरगेज लाइन हटाकर उसकी जगह ब्रॉडगेज लाइन बिछाने से कर्व अधिक आ गये हैं। इससे ट्रेनों की रफ्तार नहीं बढ़ पा रही है। इसलिए इस रूट पर अभी ट्रेनें 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से अधिक नहीं चल पा रही हैं। फिलहाल लखनऊ-कानपुर रूट पर रेल पटरियों को बदलने और ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने की मॉनीटरिंग खुद मण्डल रेल प्रबन्धक संजय त्रिपाठी रोजाना कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस रेल खण्ड पर रेल पटरियों के बदलने के बाद यात्री ट्रेनों और मालगाड़ियों की रफ्तार बढ़ेगी। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद जब ट्रेनों का संचालन शुरू होगा, तो ट्रेनों की रफ्तार प्रति किलोमीटर घंटा के हिसाब से बढ़ेगी। इससे ट्रेनें कम समय में अधिक दूर तय कर सकेंगी। लॉकडाउन के चलते अभी ट्रेनों का संचालन बन्द है। लेकिन, रेलवे प्रशासन लॉकडाउन खुलने पर ट्रेनों के संचालन के लिए तैयार है।