कोविड-19: बच्चों ने पेंटिंग के माध्यम से दिया संदेश
कोटवाधाम (भावना शुक्ला): लाँकडाउन का खतरा अभी टला नहीं यह समय सूझबूझ के परिचय देने का हैं। कोरोना को हराने का सकल्प सभी के सहयोग से पूरा होगा जीत के लिए हम सभी को लाँकडाउन का पालन करना होगा कर्मवीरों को सलाम करने के साथ ही पेड़ लगाने पानी बचाने का बच्चों ने संदेश दिया बच्चों की उम्मीद कायम है और बच्चे लगातार वीडियो फ़ोटो पेंटिंग आदि साझा कर अपनी बात व सदेश आप तक पहुंचा रहे है सोचना होगा आखिर इन बच्चों का मकसद क्या है आखिर क्या वजह है जो बच्चे संदेश दे रहे हैं।
हमला कर सकता हैं कोरोना
लाँकडाउन के नियम मत तोडिए लक्ष्मण रेखा नहीं लांघनी हैं घर के अदर ही रहिए क्योंकि बाहर कोरोना हैं नियम तोडा तो कोरोना हमलावर हो सकता है।
तन्मय बाजपेई
गो कोरोना गो
गो कारोना गो हम सब घर पर ही हैं कोरोना की हार पक्की हैं लेकिन अकल आगे भी घर पर ही रहिएगा आप घर पर रहेंगे तभी हम जीतेगे।
आराध्या पांडे
हालात अभी ठीक नहीं
मास्क जरूर लगाएं यह अनिवार्य है और सोशल डिस्टेस बनाए रखें अकल प्लीज बाहर जाना बद कर दे हालात अभी ठीक नहीं हैं।
हिमांस पांडे
अब ज्यादा दिन नही टिकेगा कोराना
कोरोना अब ज्यादा दिन नहीं टिक सकेता इस के लिए लाँकडाउन 2 का पूरी तरह से पालन करना होगा कोरोना से पूरी अथं को सेव करना हैं।
कुशल बाजपेई