चीन को सबक सिखाने के मूड में US, वैश्विक महामारी बनाने का आरोप
वाशिंगटन: व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को कहा कि चीन ने महामारी के हालात को उचित तरीके से काबू नहीं किया। दरअसल, पिछले साल के अंतिम महीने दिसंबर में चीन के ही वुहान शहर में कोविड-19 का पहला मामला आया था। लेकिन चीन इस महामारी को रोकने और इस पर काबू करने के सवालों पर जवाब देने से कतरा रहा है और गोल मोल सा जवाब देता रहा है।
इस घातक वायरस ने पूरी दुनिया में अब तक 2,35,000 से अधिक लोगों को मौत की नींद सुला दिया है जिसमें 64,000 अमेरिकी नागरिक हैं। दुनिया भर में अब तक इस वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा तीस लाख से अधिक हो गया है। अमेरिका, जर्मनी, ब्रिटेन व ऑस्ट्रेलिया समेत ऐसे अनेक देश हैं जो चीन को महामारी के लिए दोषी ठहरा रहे हैं। गुरुवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को दंडित करने के लिए टैरिफ के इस्तेमाल का संकेत दिया लेकिन अगले ही दिन मार्केट में गिरावट दर्ज की गई।