ममता बनर्जी ने दिया कोलकाता में PCB-BCCI की बैठक करने का न्योता
दस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान और बीसीसीआई प्रमुख शशांक मनोहर की सोमवार को मुंबई में होने वाली बैठक से पहले शिवसैनिकों ने बीसीसीआई दफ्तर में हमला बोल दिया. इसके चलते बातचीत फिलहाल स्थगित कर दी गई है.
शिवसेना के कार्यकर्ता मनोहर और खान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मनोहर के दफ्तर तक पहुंच गए और उनका घेराव किया. पुलिस ने वहां पहुंचकर बीच-बचाव किया और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. कार्यकर्ता लगातार नारेबाजी करते रहे और कहा कि वे भारत-पाकिस्तान के बीच सीरीज नहीं होने देंगे.
भारत-पाकिस्तान के बीच दिसंबर में सीरीज प्रस्तावित है, लेकिन अभी इसका होना तय नहीं है. दोनों देशों के क्रिकेट संबंधों की बहाली के लिए पीसीबी चीफ शहरयार खान और सचिव नजम सेठी भारत आए हुए हैं. ये दोनों बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर और सचिव अनुराग ठाकुर से मिलेंगे.
बीसीसीआई मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ी
शिवसेना की ओर से किए गए प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हालात को देखते हुए ACP (मुंबई) और डीसीपी भी मौके पर पहुंचे हैं.