राजमिस्त्री अमरकेश शर्मा से मुख्यमंत्री ने की बात
बाराबंकी: दुनिया भर में पहली मई को मनाये जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस की शुरुआत 1886 में अमेरिका से हुई थी। इस दिन लाखों मजदूरों ने काम के आठ घंटे को लेकर देशव्यापी हड़ताल किया था। अमेरिकी मजूदरों के हड़ताल के बाद वर्ष 1889 में पेरिस में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महासभा की एक बैठक के दौरान अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाए जाने का निर्णय लिया गया। प्रस्ताव के पारित होते ही अमेरिका में सिर्फ 8 घंटे काम करने की इजाजत दे दी गई थी। भारत में पहली बार मजूदर दिवस आधिकारिक रूप से पहली मई 1923 को मनाया गया। ब
ताते चलें कि श्रम प्रवर्तन कार्यालय में सराधन अधिकारी यशवंत कुमार की अगुवाई में विकास खंड हरख क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहना निवासी अमरकेश शर्मा राजमिस्त्री ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मजदूर दिवस के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात की और निवेदन किया कि पहले पुलिस गांव में वारंट लेकर जाती थी, आज आपके राज में खाना, दवा व राहत के साथ ही सभी मजदूरों को नगद धनराशि भी बांटी गई है।
मुख्यमंत्री द्वारा संचालित जनहित की योजनाओ के लिए हम सभी मजदूरों ने उनका आभार प्रकट किया। इसी क्रम में क्वारन टाइन सेंटर से श्रमिक रामू ने भी वार्ता कर प्रदेश के मुख्यमंत्री को मजदूर हित में जारी योजना के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सराधन अधिकारी शरद कुमार , मनोज राजपूत, यशवीर सिंह, कार्यालय स्टाफ सुमन शर्मा, नदीम सिद्दीकी, योगेंद्र प्रसाद, दीपक वर्मा, अंजनी कुमार के साथ दो दर्जन से श्रमिक मौजूद रहे।