वीर शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा है देश: राजनाथ
नयी दिल्ली (एजेंसी): रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर के हंदवारा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए सैन्यकर्मियों और एक पुलिसकर्मी को नमन करते हुए कहा है कि सारा देश इन बहादुर शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा है और इनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
श्री सिंह ने टि्वट संदेश में कहा, “ हंदवारा में हमारे बहादुर सैन्यकर्मियों और एक पुलिसकर्मी की मौत बेहद दुखद और पीड़ादायी है। उन्होंने आतंकवादियों के साथ मुकाबले में असाधारण साहस का परिचय दिया और देश सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया। हम उनकी वीरता और बलिदान को कभी नहीं भुला पायेंगे।”
I thank the Armed Forces for their special initiatives like fly pasts, showering flower petals and several other performances to express gratitude towards medical professionals, police and other frontline warriors.
The entire nation stands united in these challenging times.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 3, 2020
शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हाेंने एक अन्य टि्वट में लिखा , “ मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। देश इन बहादुर शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा है। ”
शनिवार देर रात आतंकवादियों के साथ मुठभेड में सेना का एक कर्नल, एक मेजर और दो जवान तथा जम्मू कश्मीर पुलिस का एक उप निरीक्षक शहीद हो गये थे। इस मुठभेड़ में दो आंतकवादी भी ढेर हुए थे।
I offer my tributes to the soldiers and security personnel who fell in action. My heart goes out to the families who lost their loved ones today. India stands shoulder to shoulder with the families of these brave martyrs.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 3, 2020