अधेड़ महिला पर गिरा पेड़, मौत
सुबेहा थाना क्षेत्र के जगदिसवापुर गांव की घटना
हैदरगढ़ (बाराबंकी): थाना सुबेहा क्षेत्र अन्तर्गत जगदिसवापुर गांव में मंगलवार की शाम आई भीषण आंधी तुफान में एक विशालकाय आम का पेड़ गिरने से उसके नीचे दबकर एक 40 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई। महिला की मौत के बाद मृतका के घर कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सुबेहा ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक सुबेहा क्षेत्र के जगदिसवापुर मजरे सिधियावां गांव में मंगलवार की शाम लगभग 04 बजे आये भीषण आंधी तुफान में उक्त गांव निवासी राजकुमार की पत्नी तारावती उम्र 40 वर्ष गांव के पास स्थित आम की बाग में आम बीनने गई हुई थी, तभी बाग में लगे एक विशालकाय आम का पेड़ तारावती के ऊपर आ गिरा और वह उसी में दब गई। गांव के ग्रामीण जब तक बचाव में कुछ कर पाते तब तक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो उक्त आम के पेड़ के नीचे गांव के दर्जनों बच्चे भी आम बीन रहे थे, जिसमें कुछ बच्चों को मामूली चोटे भी आई है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर मंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उक्त घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया वही गांव में सन्नाट पसर गया।