गुजरात रेलवे स्टेशन और बस डिपो को उडाने की मिली धमकी
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
अहमदाबाद: गुजरात में पिछले लगभग डेढ माह से जारी बम विस्फोट की धमकी वाले पत्रों का सिलसिला आज भी जारी रहा जब साबरकांठा के जिला मुख्यालय हिम्मतनगर के सरकारी बस डिपो के मैनेजर को प्रतिबंधित इंडियन मुजाहिदिन और सिमी जैसे संगठनों के नाम से मिले एक पत्र में डिपो तथा स्थानीय रेलवे स्टेशन और नगरपालिका भवन को उडाने की धमकी के बाद आज पुलिस ने इन स्थलों की सघन तलाशी ली। पुलिस ने बताया कि पत्र मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते और अन्य विशेषज्ञों की मदद से व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया हालांकि कही से विस्फोटक नहीं मिला।यह पत्र भी अफवाह ही साबित हुआ। ज्ञातव्य है कि पिछले डेढ माह में ऐसे 25 से अधिक पत्र मिले हैं जिनके चलते सोमनाथ मंदिर समेत कई प्रमुख धार्मिक स्थलों और अन्य स्थानों पर सघन जांच अभियान चलाया गया था। पर कही से विस्फोटक नहीं मिला। सबसे अधिक 21 पत्र वडोदरा से मिले जहां पुलिस ने अब तक इस सिलसिले में दो लोगों को पकड़ा है।