शौच के लिए रात में गए किशोर की सुबह मिली लाश
रामसनेहीघाट: स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरे डीह मजरे महुलारा गांव में एक 15 वर्षीय किशोर की हत्या कर दी गई। मृतक के पिता ने तीन सगे भाइयों के विरुद्ध हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है ।
जानकारी के मुताबिक पूरे डीह निवासी दलित भारत एवं गांव निवासी मनोरम शुक्ला के मध्य काफी दिनों से रंजिश चल रही थी । ग्रामीणों के मुताबिक इसी रंजिश के चलते सोमवार को मनोरम के लड़के राजेश ने भारत के बेटे तिलकराम को गांव के बाहर नहर की पुलिया पर रोक कर उसके साथ मारपीट करते हुए गाली गलौज की थी। लोगों के पहुंच जाने पर वह धमकी देते हुए चला गया था कि तुम बाप और बेटे में से एक को मैं जान से मार दूंगा, लोगों के बीच बचाव करने के बाद सब लोग चले गए थे।
सोमवार की शाम को ही तिलकराम घर से बाहर शौच के लिए गया था तभी से वह वापस नहीं लौटा, घरवाले तिलक राम की खोज कर रहे थे लेकिन रात में वह न घर लौटा और न मिला। बुधवार की सुबह तिलकराम का शव गांव से करीब 500 मीटर दूर सेवालाल व मनोरम आदि की बाग़ में झाडिय़ों के बीच पड़ा मिला।
मृतक के शरीर पर पेंट और बनियान मौजूद मिली जबकि उसकी शर्ट उसी के मुंह में ठूस दी गई थी। उसके सर के पीछे काफी चोट लगी थी। इसी के साथ पेट में दो जगह घाव के निशान थे। मृतक के शव को देखते ही कोहराम मच गया, लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर कोतवाली निरीक्षक ने पहुंचकर उच्चाधिकारियों को सूचना देते हुए फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट डॉग स्क्वायड के साथ ही फॉरेंसिक टीम को बुला लिया। फॉरेंसिक टीम के सदस्यों ने मृतक के शव का गहनता से निरीक्षण करते हुए मृतक के पेट पर मिले घाव को गन शाट बताते हुये आसपास गहनता से निरीक्षण किया।
डाग स्क्वायड ने मृतक के शव को देखने के बाद जंगल में थोड़ी दूर चलने के साथ ही खेतों पर होते हुए जंगल से थोड़ी दूर स्थित राकेश पांडे के ट्यूबवेल तथा पानी के हौज तक जाने के बाद वापस लौट आया। लोगों ने आशंका व्यक्त की है कि हत्यारों ने तिलकराम की हत्या करके ट्यूबवेल की हौज पर जाकर हाथ पांव धोए होंगे। कोतवाली निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी ने मृतक के पिता भारत की तहरीर पर गांव निवासी राज कुमार, संजय तथा राजेश कुमार के विरुद्ध हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। सभी आरोपी घर में ताला लगाकर फरार है।
घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक पवन गौतम ने भी निरीक्षण किया इस मौके पर श्री चतुर्वेदी ने बताया कि मृतक के शरीर पर गनशाट के निशान पाए गए हैं बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा होगा। उन्होंने अपराधियों को शीघ्र पकड़े जाने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए।
विधायक व पुलिस अधीक्षक मौके पर पंहुचे
पूरे डीह मजरे महुलारा गांव में हुई किशोर की हत्या की जानकरी होने के बाद तत्काल मौके पर विधायक सतीश शर्मा भी पहुचे तथा घटना में शामिल लोगो को जल्द गिरफ्तारी कर सख्त कार्यवाही की बात कही, श्री शर्मा ने घटना स्थल पर मौजूद पुलिस अधीक्षक डॉ अरबिंद चतुर्वेदी से बात करके निष्पक्ष जांच कर सख्त कार्यवाही करने का अनुरोध किया। विधायक श्री शर्मा ने मृतक के परिजनों को भी ढांढस बताते हुए उन्हें जल्द हत्यारो की गिरफ्तारी कर कार्यवाही का भी आश्वासन दिया।