उत्तर प्रदेशलखनऊ
शिक्षा मित्रों को वेतन देने पर अखिलेश सरकार ने लगाई रोक
दस्तक टाइम्स/एजेंसी : लखनऊ, 20 अक्टूबर. यूपी सरकार ने शिक्षा मित्रों को बतौर शिक्षक वेतन दिए जाने पर रोक लगा दी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा डिंपल वर्मा ने शिक्षा निदेशक और सभी जिलाधिकारियों को इस बारे में आदेश दिए हैं।
डिंपल वर्मा ने अपने आदेश में कहा है कि हाईकोर्ट ने शिक्षा मित्रों की बतौर शिक्षक नियुक्ति निरस्त कर दी है। इस आदेश के खिलाफ सरकार सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर करेगी। यह निर्णय यूपी सरकार पहले ले चुकी है, लेकिन तब तक हाईकोर्ट का फैसला लागू रहेगा। इसे ध्यान में रखते हुए अगले आदेश तक शिक्षा मित्रों को वेतन दिए जाने की कार्रवाई रोक दी जाए।