दरियाबाद विधायक ने किया क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण
टिकैतनगर बाराबंकी: लॉक डाउन में जनता की परेशानियों को दूर करने के लिए दरियाबाद विधायक सतीश चंद शर्मा लोगों की मदद में तेजी से लगे हुए हैं। जिसके तहत विधायक ने पूरेडलाई ब्लॉक के न्यामतगंज मे स्थित मां शारदा देवी महाविद्यालय में बने क्वारंटाइन सेंटर पर पहुंचकर क्वारंटाइन किए गए लोगो से मुलाकात की और उनको हर संभव मदद का आश्वासन दिया। सभी लोगों से सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करने की अपील की। साथ ही लोगों के बीच मास्क का वितरण किया।
इसके अलावा उन्होंने महाविद्यालय परिसर का निरीक्षण किया। यहां पर क्वॉरेंटाइन को ठहरे लोगों के लिए उपलब्ध स्वच्छ बिस्तर, समुचित बिजली- पानी, उत्तम भोजन, स्नान, चिकित्सा आदि सुविधाओं व सेवा पर संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय के प्रशासक संतोष शुक्ला से क्वारंटाइन सेंटर पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
संतोष शुक्ला ने बताया कि महाविद्यालय के कमरों में 200 बेड लगवाए गए हैं। इसके अलावा सेनीटाइज करने की मशीन भी उपलब्ध है। जिसपर विधायक ने महाविद्यालय परिवार की सराहना की।
विधायक ने यहां पर क्वारंटाइन किए गए 62 लोगों को राहत सामग्री के रूप में 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, अरहर दाल, आलू, तेल, मसाला सहित जरूरी सामानों का किट तहसीलदार रामसनेहीघाट तपन मिश्रा के साथ वितरण किया। इस मौके पर लक्ष्मीकांत मौर्या, रुपेश प्रताप सिंह, प्रदीप द्विवेदी, पंकज शुक्ला, हरिओम लोधी,आदि लोग मौजूद रहे।