गृहमंत्री बोले – मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं
नई दिल्ली: बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर गृहमंत्री अमित शाह के स्वास्थ्य के बारे में कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही थीं। इस पर आज गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के चलते वो दिन रात-कामों में व्यस्त थे इसलिए पर ध्यान नहीं दिया ।तो वही कुछ लोग उनके कैंसर से पीड़ित होने की बात कर रहे थे। तो कुछ लोग कोरोनावायरस से संक्रमण का शिकार होने का दावा कर रहे थे।
अमित शाह ने कहा कि वो अफवाहों फैलाने वालों को कल्पनाओं का आनंद लेने देना चाहते थे। अमित शाह की कुछ लोगों ने तो ट्वीट पर भी उनकी मौत की दुआएं मांगी। सोशल मीडिया पर जारी बयान के मुताबिक अमित शाह ने कहा कि उन्हें कोई बीमारी नही है और वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
शाह ने कहा कि कई लोगों ने ट्वीट कर मेरी मृत्यु के लिए भी दुआ मांगी है। हिंदू मान्यताओं के मुताबिक इस तरह की अफवाहों से स्वास्थ्य को और अधिक मजबूत मिलती है।बयान के आखिरी में अमित शाह ने कहा कि अमित शाह ने अपने शुभ चिंतकों और पार्टी के कार्यकर्ताओं का सेहत का हालचाल लेने के लिए आभार भी व्यक्त किया। साथ ही यह भी कहा कि लोगों ने ये अफवाह फैलाई उनके प्रति मन में कोई दुर्भावना या द्वेष नहीं है। उनका भी धन्यवाद।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि “गृह मंत्री अमित शाह के स्वास्थ्य के बारे में अमानवीय टिप्पणी करना अत्यंत निंदनीय है। किसी के स्वास्थ्य के बारे में इस तरह की भ्रामक बातें फैलाना, उन लोगों की मनोस्थिति को दर्शाता है । मैं इसकी कड़ी भर्त्सना करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं ऐसे लोगों को सद्बुद्धि दे। “
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास ने लिखा है, ”जाको राखे साइयां मार सके ना कोय”