अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़

बम धमाकों से दहला काबुल, लगातार हुए तीन ब्लास्ट

काबुल (एजेंसी): अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक के बाद एक लगातार तीन बम धमाके हुए हैं। काबुल शहर के पीडी-4 में आज सुबह ताहिया मस्कान क्षेत्र में तीन विस्फोट हुए। सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि हमलावरों का लक्ष्य एनडीएस वाहन था, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है।

इससे पहले 29 अप्रैल को अफगानिस्तान की राजधानी के बाहरी इलाके में स्थित अफगान विशेष बलों के अड्डे को एक फिदाई हमलावर ने निशाना बनाया था। इसमें तीन आम नागरिकों की मौत हो गई और 15 अन्य जख्मी हुए थे। सरकार ने हमले के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराया था। एक सैन्य अधिकारी ने बताया था कि विस्फोट सैन्य कमांडो के अड्डे के बाहर हुआ। उस वक्त वहां अनुबंध के आधार पर काम करने वाले असैन्य अंदर आने का इंतजार कर रहे थे। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारीक आरियान ने बताया था कि जहां विस्फोट हुआ वह स्थान चहार असयाब जिले में आता है। 

उन्होंने हमले के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराया और इसे इंसानियत के खिलाफ जुर्म बताया था।

Related Articles

Back to top button