उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराज्यलखनऊ

भूखे-प्यासों को एक वक्त की रोटी तक नहीं दे पा रहे सत्ताधारी: अखिलेश यादव

लखनऊ (राघवेन्द्र प्रताप सिंह): समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज सोमवार को लॉकडाउन में बेघरों, मजदूरों की समस्याओं का हवाला देते हुए एक के बाद कई ट्वीट किये। इसमें अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा।
अखिलेश ने ट्वीट किया कि 2022 तक सबको घर देने का वादा करने वाले सत्ताधारी आज बेघर भटकते भूखे-प्यासे लोगों को एक वक्त की रोटी तक नहीं दे पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह रहा है, सड़कों पर उतरी जनता ने सर्वशक्तिमान होने का दंभ-भ्रम रखनेवाले एक-से-एक बड़ों को पैदल कर दिया है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में जरूरमंदों की तकलीफ का हवाला देते कहा कि कितना मुश्किल होगा उसके आगे का सफर। जो मजबूर है सड़कों पर पैदा होने के लिए। कोई है जो सुन रहा है?

सपा अध्यक्ष ने नासिक से मजदूरों के साथ चली बुन्देलखण्ड के ललितपुर जनपद की रहने वाली महिला के वहां बालाबेहट में पेड़ के नीचे ही बेटी को जन्म देने की खबर का हवाला देते हुए सरकार पर तंज कसा।

पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने ट्वीट में कहा कि जिस प्रकार आत्म-प्रशंसा में मदमस्त सरकार अपने अति केंद्रित ढुलमुल फैसलों की वजह से व्यवस्था करने में असफल रही है, उसका खामियाजा जनता भुगत रही है। यदि सरकार रोजगार और खाने का ही प्रबंध कर दे तो कोरोना को सरकार नहीं, जनता हरा दे। सरकार एकाधिकारी न बने, देश में लोकतंत्र है।

उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सोमवार को एक बैठक में वरिष्ठ अफसरों को स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि किसी कामगार श्रमिक को अंतरराज्यीय अंतर्जनपदीय आवागमन में समस्या ना हो। कोई भी श्रमिक कामगार पैदल अथवा दुपहिया वाहन से ना चले। जो जहां हैं, वहीं से उन्हें गृह जनपद पहुंचाने की व्यवस्था अधिकारी करें।

Related Articles

Back to top button