अपराधउत्तर प्रदेशलखनऊ

ग्रामीणों ने तीन चोरों को पकड़ा

बड्डूपुर बाराबंकी: सरकारी नलकूप के अंदर चोरी करते हुए तीन चोरों को रंगे हाथ ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली बड्डूपुर के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खिझंना के नलकूप संख्या 68 एफ,पी, सी के संचालक नागेश्वर प्रसाद यादव निवासी ग्राम सतनापुर थाना बड्डूपुर गांव के सतीश कुमार ने फोन द्वारा सूचना दी कि नलकूप का ताला तोड़कर कुछ लोग चोरी कर रहे हैं।

तब संचालक ने गांव के लोगों को साथ में लेकर नलकूप पर पहुंचा तभी ग्रामीणों को देखते ही चोरों ने भागने का प्रयास किया जिस पर संचालक ने गांव वालों की सहायता से चोरों को चारों तरफ से घेराबंदी करके पकड़ लिया पकड़े गए अभियुक्तों में जयचंद पुत्र नत्था ग्राम सरसेठू मजरे हंसुआपारा, सतीश पुत्र गया प्रसाद निवासी ग्राम खिझंना, सूरज कुमार पुत्र राकेश निवासी सर सेठू मजरे हंसुआ पारा थाना बड्डूपुर को पकड़ लिया गया।

जिसके बाद नलकूप संचालक द्वारा डायल 112 पर फोन करके पुलिस जानकारी दी मौके पर पहुंची बड्डूपुर पुलिस ने तीनों बड्डूपुर थाने ले आई जिसके तहत अभियुक्तों के खिलाफ अपराध संख्या 61/20 धारा 380/ 511 आईपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।

Related Articles

Back to top button