सीतादेवी पीजी कॉलेज प्रवासियों को वापस बाराबंकी लाने में कर रहा सहयोग
बाराबंकी (भावना शुक्ला): जब समाज को राष्ट्र को सहयोग की आवश्यकता होगी तो सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में शिक्षक आर्थिक सहायता के रूप में प्रबंधतंत्र एवं स्वयंसेवकों के रूप में छात्र छात्राएं सदेव उपस्थित रहेंगे ऐसा कृत संकल्प है, बाराबंकी जिले में स्थित प्रतिष्ठित महाविद्यालय सीतादेवी पीजी कालेज परिजात धाम बरौलिया बाराबंकी।
इसी क्रम महाविद्यालय ने इस भयंकर कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी में दूर दराज फसें हुए प्रवासी मजदूरों को विभिन्न ट्रेनों द्वारा लाया जा रहा है,और उन्हें अपने गंतव्य तक पहुचने के लिए उपजिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान व तहसीलदार अखिलेश कुमार सिंह द्वारा महाविद्यालय के वाहन को नामित किया है।
इस वैश्विक महामारी में महाविद्यालय के प्रबन्ध निदेशक अभिषेक शुक्ला,प्राचार्या डॉ अर्चना त्रिपाठी,डॉ प्रत्यूष कुमार,विनय जयसवाल,पंकज तिवारी अन्य सहयोगी प्राध्यापकों तथा राष्ट्रीय स्वंय सेवको के साथ सदैव तत्यपर है। मंगलवार को सीतादेवी महाविद्यालय पारिजात धाम बरोलिया के निदेशक अभिषेक शुक्ला ने उपजिलाधिकारी की पहल पर तहसीलदार को दो बसें प्रवाशियो को लाने ले जाने के लिये मुहैय्या करवायी है।
इस मौके पर तहसीलदार ने बसों को हरी झंण्डी दिखाकर प्रवाशियो को लाने के लिये रवाना किया।नायब तहसीलदार पूनम कुमारी आदि भी रहे उपस्थित।