अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्डब्रेकिंग

कोरोना से विश्व में मरने वालों की संख्या 283000 पार: डब्ल्यूएचओ

जेनेवा (एजेंसी): कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से पिछले 24 घंटों में दुनियाभर से 4261 मौतें सामने आयी हैं जिससे कुल मौतों का आंकडा 283000 के पार कर गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुधवार को दैनिक स्थिति में यह जानकारी दी।

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि दुनिया भर में कुल संक्रमितों की संख्या 4,088,848 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 82,591 मामले सामने आये हैं जबकि मौतों की संख्या 283,153 हो गई है। अधिकांश संक्रमितों के मामले यूरोप में दर्ज किए गए हैं, जहां इनकी संख्या 1,755,790 है और यहां कुल 157,880 मौतें हुई हैं।

डब्ल्यूएचओ ने 11 मार्च को कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया था। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक कोरोना के कुल 4,247,709 मामले सामने आये हैं जबकि 290838 लोगों की मौतें हो चुकी हैं और 1485,134 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button