ज्ञान भंडार

निर्धारित समय पर पूरे हों सिंचाई विभाग के निर्माण: डॉ महेंद्र सिंह

जलशक्ति मंत्री ने की यांत्रिक संगठन की समीक्षा, कहा दस दिन में चलाएं सभी नहरें और नलकूप

लखनऊः प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डाॅ0 महेन्द्र सिंह ने कहा कि सिंचाई विभाग के सारे निर्माण कार्य समय से पूरे होना आवश्यक है। कोविड-19 संक्रमण के कारण जो निर्माण कार्य नहीं हो सके थे उनकों भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सोशल डिस्टेंन्सिंग की गाइड लाइन की अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए प्रत्येक दशा में निर्धारित समय में पूर्ण करा लिया जाय। मंत्री ने सिंचाई एवं जल संसाधन के अधीन याँत्रिक संगठन के अभियन्ताओं को निर्देश दिये कि प्रदेश में बन्द सरकारी नलकूपों और छोटी डाल नहरों को प्रत्येक दशा में अगले दस दिनों में चालू कर किसानों को भरपूर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराये। निर्धारित तिथि के पश्चात कार्य पूरा न होने पर कड़ी कारवाही की जायेगी।

जलशक्ति मंत्री आज अपने शासकीय आवास पर वीडियों कांफ्रेंसिंग के मध्यम से अभियन्ताओं के साथ समीक्षा कर रहे थे। मंत्री ने वीडियों कान्फ्रेन्सिंग में उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि सिंचाई प्रणालियों में कार्यरत कर्मचारी यथा नलकूप चालक आदि अपने-अपने मुख्यालय पर रह करके अपने दायित्वों का निर्वह्रन सुनिश्चित करें। अनुपस्थित पाये जाने की कोई सूचना प्राप्त होने पर उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने के साथ-साथ नियंत्रक अधिकारी के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की जायेगी । उन्होने समस्त मुख्य अभियन्ताओं और अधीक्षण अभियन्ताओं को कड़े निर्देश दिए गए कि वे अपने क्षेत्र में सघन भ्रमण करते हुए कृषकों की समस्याओं का समाधान कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में मा0 राज्य मंत्री, जल शक्ति, श्री बलदेव सिंह औलख ने वीडियों कान्फे्रन्सिंग के माध्यम से अधिकारियों को भी सम्बोधित किया। बैठक में श्रीमती अपर्णा यू., सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग तथा श्री देवेन्द्र अग्रवाल, प्रमुख अभियन्ता (याँत्रिक), सिंचाई विभाग, उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button