मुख्य विकास अधिकारी मेधा रूपम ने क्वॉरेंटाइन सेंटरों का किया निरीक्षण
त्रिवेदीगंज, बाराबंकी (भावना शुक्ला): कोरोना वायरस (कोविड 19) को दृष्टिगत रखते हुए आज बाराबंकी जनपद की मुख्य विकास अधिकारी महोदया मेधा रूपम ने विकासखंड त्रिवेदीगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत इलियासपुर व दौलतपुर साहित काई ग्राम पंचायतों में बने क्वॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया।
जिसमें मुख्य विकास अधिकारी मेधा रूपम ने विकास खंड अधिकारी विनोद कुमार यादव व ग्राम विकास अधिकारी उत्तम कुमार को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जो भी लोग अन्य जनपदों व प्रदेशों से जिले में आ रहे हैं। उन सभी लोगों को विद्यालय में क्वॉरेंटाइन करवाया जाए जिससे ग्रामीणों को कोरोना संक्रमित होने से बचाया जा सके वही मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने यह भी सुनिश्चित कराया है। कि क्वॉरेंटाइन के उपरांत जो भी लोग विद्यालय में रखे जा रहे हैं। उन सभी लोगों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना होने पाए और उन सभी लोगों को खाने-पीने के इंतजाम अच्छे तरीके से किए जाएं और उन सभी लोगों की अच्छी तरह से देखभाल की जाए अगर किसी व्यक्ति को कोई भी समस्या होती है तो उसका तुरंत चेकअप कराया जाए।
वहीं मुख्य विकास अधिकारी ने क्वारेंटाइन सेंटर पर तैनात डॉक्टरों को भी निर्देशित किया है की जनपदों से आए हुए मजदूरों की पहचान कर उन सही लोगों के थर्मल स्क्रीनिंग कर क्वॉरेंटाइन कराया जाए जब क्वॉरेंटाइन की अवधि पूरी हो जाए तो उन सभी लोगों की पुनः जांच कर घर भेज दिया जाए।