दिल्ली में कोरोना रोजाना औसतन 4 लोगों की ले रहा जान, 12 दिनों में हुई 47 मौत
नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या आठ हजार के करीब पहुंच गई है, जबकि 100 से ज्यादा लोगों की मौत दर्ज हो चुकी है। बीते 12 दिनों की स्थिति पर गौर करें तो एक से 12 मई के बीच औसतन हर दिन कोरोना से चार लोगों की मौत हुई है। इन्हीं दिनों में 47 लोगों की मौत दर्ज की गई, जिनमें से 20 मौतें पिछले एक दिन में दर्ज हुई। ठीक इसी तरह बीते 12 दिनों में औसतन 374 संक्रमित प्रतिदिन सामने आ रहे हैं।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 30 अप्रैल तक दिल्ली में कुल संक्रमित 3515 थे और 59 लोगों की मौत हुई थी। 12 मई की रात तक मरीजों का आंकड़ा 7998 हो गया और 106 लोगों की मौत दर्ज की गई।
इन दोनों हेल्थ बुलेटिन की तुलना करें तो दिल्ली में एक से 12 मई के बीच 4483 संक्रमित मिले और मौत का आंकड़ा 59 से 106 पहुंच चुका है। इसी तरह डिस्चार्ज मरीजों की स्थिति पर गौर करें तो 30 अप्रैल तक दिल्ली में 1094 मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके थे, जो अब संख्या बढ़कर 2858 हो चुकी है। यानी, 1764 मरीजों को अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है। हर दिन औसतन 147 मरीजों को छुट्टी मिल रही है। दिल्ली की कुल आबादी के अनुसार, कोरोना संक्रमित मरीजों का आकलन किया जाए तो 10 लाख में से करीब 404 लोग कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, जबकि सरकार प्रति 10 लाख में से 5720 लोगों की कोरोना जांच करा रही है।
बीते कुछ दिन में दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 8 से घटकर 5 फीसदी दर्ज की गई है। कुछ दिन पहले यह संक्रमण दर 10 फीसदी तक रिकॉर्ड की गई थी।
अभी दिल्ली की रिकवरी दर 36 फीसदी के आसपास है, जो राष्ट्रीय औसत से करीब दो फीसदी ज्यादा है। इनके अलावा दिल्ली में फिलहाल कोरोना मृत्युदर 1.33 फीसदी दर्ज की गई है। राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 3.20 फीसदी है।