फूलों की बारिश कर डॉक्टरों का बढाया जा रहा मान
अब तक 205 स्क्रीनिंग के साथ 65 का हुआ नोजल स्वैब टेस्ट
त्रिलोकपुर (भावना शुक्ला): दिन रात दौड़ भाग करके बाहर से रोज पहुच रहे लोगो की थर्मल स्क्रीनिंग और मेजर स्वैब और मेजर स्वैब की जांचे करने वाली डाक्टरो की टीम को लोगो ने पुष्प वर्षा करके हौशला अफजाई की त्रिलोकपुर स्थित गुलाबदेई बेरिया में बने ब्लाक स्तरीय कवारेन्टीन सेंटर में अब तक कुल 205 लोगो की जांचे की जा चुकी है जिसमे आशंकित 65 लोगो के गले का थूक बतौर सैम्पल लिया गया है।
रामनगर सीएचसी अधीक्षक राजेव दीक्षित ने बताया कि इस वक्त हमारी टीमें दिन रात काम कर रही है। क्यों कि देश भर से श्रमिक अपने घरों को पहुच रहे हर घंटे इलाके से लोगो के आने की सूचनाएं मिल रही है उन्हें कवारेन्टीन सेंटर पहुचा कर जांच कराने खाने पीने का बंदोबस्त करना साथ ही उन्हें कोरोना वायरस जे लक्षण और बचाव को लेकर जागरूक करना रहता है।
बकौल डाक्टर राजीव दीक्षित अभी किसी मे कोरोना वायरस होने के प्रारंभिक लक्षण नहीं पाए गए है। बताया कि कोरोना वायरस को अभी समझ पाना मुश्किल हो रहा है । बताया कि सुरूवाती लक्षण दिखे बिना भी इसके शिकार हो सकते है लिहाजा सतर्कता ही सबसे बढ़िया उपाय है एहतियातन सभी को 14 दिनों के लिये होम क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है।
क्षेत्र के अलग अलग गांवों में जाकर स्वास्थ्यकर्मी बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी जुटा रहे हैं। बुधवार को भी वैसे दर्जनों लोगों को चिह्नित कर उनका स्क्रीनिंग किया गया। फिर भी विभाग इस महामारी को लेकर बाहर से आने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है।