मनोरंजन

शाहरुख खान ने कोरोना के खिलाफ लोगों से की खास अपील, कही यह बात

देश में कोरोना वायरस से जंग में बॉलीवुड सेलेब्स लोगों की दिल खोलकर मदद कर रहे हैं। कई सितारों ने पीएम और सीएम केयर्स फंड में डोनेशन के रूप में बड़ी-बड़ी रकम दी हैं। वहीं, कई सेलिब्रिटीज जरूरतंदों की सहायता करते भी नजर आ चुके हैं। सुपरस्टार शाहरुख खान भी लोगों की बढ़-चढ़कर हेल्प कर रहे हैं। अब उन्होंने लोगों से इस जंग में हिस्सा लेने के लिए कहा है। 

शाहरुख ने अपने फाउंडेशन मीर के माध्यम से लोगों से खास अपील की है। उन्होंने लिखा, ‘आइए, कोरोनो वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे बहादुर स्वास्थ्य अधिकारियों और चिकित्सा टीमों को पीपीई और अन्य जरूरी चीजें देकर उन्हें सपोर्ट करें। थोड़ी सी मदद एक बड़ा काम कर सकती है।’

गौरतलब है कि शाहरुख ने हाल ही में पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र सीएम राहत कोष में सहायता राशि दी। इसके अलावा उन्होंने मेडिकल स्टाफ को 25,000 पीपीई किट्स उपलब्ध करवाईं। शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने भी जरूरतमंदो में भोजन के 95 हजार पैकेट बंटवाए थे। इसके अलावा उन्होंने मुंबई में अपने चार मंजिला ऑफिस को क्वारंटाइन सेंटर में बदलने के लिए बीएमसी को सौंप दिया है।

Related Articles

Back to top button