लखनऊ

आर्यकुल कालेज ऑफ ऐजुकेशन ने आयोजित किया दूसरा वेबिनार


लखनऊ : कोरोना जैसी महामारी के चलते जहाँ पूरा देश आज के समय में लाॅकडाउन के संकट से गुजर रहा है वहीँ बिजनौर स्थित आर्यकुल कालेज ऑफ ऐजुकेशन ने अपने छात्रों को लाभान्वित करने के लिए दूसरे वेबिनार का आयोजन किया। यह वेबिनार लविवि कि प्रो. डॉ. किरण लता डंगवाल द्वारा ऑनलाइन तकनीकों के नैतिक उपयोग विषय पर आयोजित किया गया।

प्रो. किरण ने बेबनार में आर्यकुल के बी.एड. और बी.टी.सी. के छात्र छात्रओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दौर ऑनलाइन तकनीकों का है इसीलिए हमे इससे सही तरीके से जुड़े रहा है साथ ही हमें उसके नैतिक मूल्यों को भी समझना होगा। प्रो.किरण ने कहा कि जो भी डाटा हम ऑनलाइन जिस साइड से लेते है हमें उस साइड से पहले स्वीकृत लेना बहुत आवश्यक होता है। क्योंकि बिना स्वीकृत लिए डाटा लेने से वो साइड प्रतिलिप्याधिकार का आरोप लगा सकते है साथ ही ऐसा करना नैतिक मूल्यों की खिलाफ भी है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा बताया किस तरह से हम इस डिजिटल जनरेशन में एक ही समय में तीन पीढ़ियों के साथ कैसे समन्वय कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि एक शिक्षक को समय के साथ कौशल और ज्ञान को तेज करके हमेशा शिक्षण के तरीके में सुधार करना चाहिए। क्योंकि ऐसा करना अच्छे शिक्षक की नैतिक जिम्मेदार है। इसके साथ ही डॉ. किरण ने कहा कि नई नई तकनीकियों के बारे में अपडेट रहना चाहिए और कुछ न कुछ सीखते रहना चाहिए।

इस विशेष वेबिनार में कालेज के प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह ने कहा इस तरह के वेबनार छात्र छात्रओं के लिए काफी लाभकारी है नई- नई तरह की तकनीकियों के वजह से इस लॉकडाउन के संकट की परिस्थित तकनीकियों के चलते सोशल डिस्टेंस को फॉलो करते हुए वेबनार का आयोजन बहुत अच्छे तरह से किया जा सका है इस वेबिनार में पूजा पाठक, प्रणव पाण्डेय, विनीता दीक्षित, डाॅ. गौरव मिश्रा, स्वाती श्रीवास्तव, अर्चना कश्यप, अर्पित नाथ, राजेश कुमार मौर्य उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button