ई-पाठशाला के साथ आरोग्य ऐप भी डाउनलोड करवाएं: मुकेश
सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी (भावना शुक्ला) खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार की अध्यक्षता व एसआरपी अभिषेक सिंह के संचालन में गूगल मीट ऐप पर कुल 96 प्रधानाध्यापक प्रभारी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के साथ करीब 2 घंटे तक ऑनलाइन कॉन्फ़्रेंसिंग का आयोजन किया गया।
जिसमें खंण्ड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार द्वारा सभी शिक्षकों को कोरोना निगरानी समिति की बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का निर्देश देते हुए ई-पाठशाला के माध्यम से छात्रों को पढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया।
इसके साथ ही अपने विद्यालय को आपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत ग्राम प्रधान एवं पंचायत सेक्रेटरी से नियमित रूप से संपर्क करनिर्धारित 18 मानकों से संतृप्त कराते हुए सभी विद्यालयों को प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका के संबंध में कार्यवाही कर प्रत्येक विद्यालय को जुलाई 21 तक प्रेरक विद्यालय बनाने का संकल्प लेने को कहा गया। अंत में मानव सम्पदा पोर्टल, यू डिश इत्यादि बिंदुओं पर भी चर्चा की गई।